शिवपुरी, 19 सितम्बर 2023
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की परियोजना महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल के अंतर्गत रागिनी फाउंडेशन द्वारा गत दिवस संकुल शिवपुरी में ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला संपन्न हुई। इस कार्यशाला में परियोजना के अंतर्गत किए गए कार्यों का वर्णन कर बताया गया कि परियोजना आने वाले समय में जिले में किस प्रकार कार्य करेगी।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी आकाश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि किस प्रकार हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए और किस प्रकार महिला एवं बाल विकास महिलाओं के लिए व बच्चों के लिए कार्य करता है। जिससे पर्यटन क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य करने वाली पर्यटन सखियों को पर्यटकों की सहायता करने में मदद मिल सकती है। इसी क्रम में अशोक कुमार मोहिते ने बताया कि पर्यटन में आने वाली असीम संभावनाएं वह किस प्रकार युवा पर्यटन में अपना कैरियर बना सकते हैं ।
अंत में जिला पुरातत्व एवं सांस्कृतिक परिषद के प्रबंधक देव सोनी द्वारा पर्यटन सखियों का उत्साहवर्धन किया गया और उनको बताया गया की इच्छा शक्ति ही किसी भी कार्य की सफलता की पहली कुंजी है और इसी क्रम में उनको आगे बढ़कर अपने जिले शिवपुरी को महिला हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल बनाना है।
Manthan News Just another WordPress site