रायपुर। छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में अब नौकरी का पिटारा खुलेगा। उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने मंत्रालय में सोमवार को सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, कुल सचिवों की बैठक ली। इसमें मंत्री ने कुलपतियों से सबसे बड़ी समस्या पूछा, तो सभी कुलपतियों ने प्राध्यापकों की कमी बताई।
इस पर मंत्री ने तीन दिन में रिक्त पदों की सूची भेजने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि वित्त विभाग से अनुमति लेकर दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस बार प्राध्यापकों की भर्ती व्यापमं के माध्यम से होगी। इसके साथ ही अगले शिक्षा सत्र से सभी शासकीय विश्वविद्यालयों में एक जैसा प्रवेश शुल्क होगा। इसमें ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया में सुधार के लिए अध्ययन समिति बनाने का निर्णय लिया गया।
करीब छह घंटे चली बैठक में पटेल ने कहा कि अगले शिक्षा सत्र से विश्वविद्यालयों के परीक्षा परिणाम 15 जून तक घोषित किए जाए। उन्होंने कहा कि आकादमिक कैलेण्डर का अनिवार्य रूप से पालन होना चाहिए। उन्होंने कुलपतियों को परीक्षा में खराब प्रदर्शन करने वाले कॉलेजों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। अगले शिक्षा सत्र से सभी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के लिए एक पोर्टल तैयार किया जाएगा।
विश्वविद्यालय में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों में एक तिहाई पद के लिए वित्त विभाग से अनुमति ली जाएगी। बैठक में अगले सत्र से परिणाम घोषित करने के लिए 15 जून और पुनर्मूल्यांकन के लिए 30 अगस्त तक का समय तय किया गया है।
बैठक में मूल्यांकन केन्द्र, मूल्यांकनकर्ता, परीक्षा परिणाम, रूसा और यूजीसी के अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। पटेल ने नैक मूल्यांकन में पंडित रविशंकर और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को ए ग्रेड प्राप्त करने पर बधाई दी। बैठक में प्रमुख सचिव रेणु पिल्ले, आयुक्त हिमशिखर गुप्ता, दिलीप वासनिकर, जीआर चुरेंद्र मौजूद थे।
Check Also
गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*
🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …