शिवपुरी।Sep 20, 2023 @ 05:47
नगरपालिका शिवपुरी की लुधावली स्थित गौशाला में आज 14 गायों की मौत-
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कुछ दिन पूर्व शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र के लिए लुधावली स्थित गौशाला में गायों की मौत की जानकारी मिली थी। तत् समय कलेक्टर शिवपुरी को गौशाला की स्थितियां दुरुस्त किए जाने हेतु आग्रह किया था, किंतु उस घटना के बाद भी स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई,जिसका परिणाम यह हुआ कि आज पुनः लगभग 14 गायों की मौत लुधावली गौशाला में हो गई।
मेरे द्वारा कलेक्टर शिवपुरी सहित नगरपालिका शिवपुरी को निराश्रित गायों को ग्राम धर्मपुरा स्थित गौशाला में ले जाने के लिए भी पत्र लिखा था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आखिर इस मामले में जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही क्यों नहीं की जारही।
जिला प्रशासन से पुनः अनुरोध है की लुधावली गोशाला की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त कर गायों की उचित देखरेख करें तथा इस घटना में जिम्मेदारों पर कार्यवाही करें।