Breaking News

जिले में प्रत्येक माह में किए जाएंगे अल्पविराम परिचय कार्यशाला

शिवपुरी, 21 सितंबर 2023/ राज्य आनंद संस्थान म.प्र शासन आनंद विभाग नागरिकों के आंतरिक आनंद की अनुभूति तथा परिपूर्ण आनंदमय जीवन जीने के लिये अल्पविराम कार्यक्रम संचालित कर रहा है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा शासकीय विभागों, निजी संस्थानों तथा आम नागरिकों के लिये एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन प्रत्येक माह में नियमित किए जाने के निर्देश दिये है। इस परिपेक्ष्य में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला सितम्बर माह से प्रति माह कम से कम 02 कार्यक्रम 40 से 50 प्रतिभागियों से साथ किये जाने है।
उक्त निर्देशों के अनुकम में समस्त विभाग प्रमुख अपने विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों के लिए अल्पविराम परिचय कार्यशाला आयोजित करने के लिए प्रतिभागियों के नाम, मोबाइल नम्बर, जन्मतिथि आदि इस कार्यालय को भेजें एवं उनका पंजीयन राज्य आनंद संस्थान की वेवसाइट anandsansthanmp.in पर आनंदक के रूप में करें। कार्यक्रम का आयोजन किसी शासकीय प्रशिक्षण संस्थान, कॉन्फ़ेन्स रूम अथवा हॉल में किया जा सकेगा। जहां मूलभूत सुविधाएं यथा- प्रोजेक्टर, वाहड्ट बोर्ड, माईक, बैठने की व्यवस्था आदि है। समस्त विभाग प्रमुख राज्य आनंद संस्थान जिला इकाई शिवपुरी के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर एवं समन्वयक अभय कुमार जैन के मोवाइल नं. 9770265025 पर संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर इस कार्यालय को अवगत करायें।

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …