शिवपुरी, 21 सितम्बर 2023/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत ऐसे पात्र वृद्ध हितग्राही जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, पीओएस मशीन में फिंगर प्रिंट (बायोमैट्रिक) सत्यापन नही होने के कारण खाद्यान्न की पावती पीओएस मशीन से नहीं हो पाती है। वे हितग्राही अपना नॉमिनी नियुक्त कर आसानी से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत ऐसे पात्र वृद्ध पात्र हितग्राही जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, पीओएस मशीन में फिंगर प्रिंट (बायोमैट्रिक) सत्यापन नही होने के कारण ऐसे हितग्राहियों की खाद्यान्न की पावती पीओएस मशीन से नहीं हो पाती है। जिसके कारण खाद्यान्न प्राप्त करने मे असुविधा का सामना करना पड रहा है। ऐसे हितग्राही नॉमिनी हेतु घोषणा पत्र प्रारूप शासकीय उचित मूल्य दुकान से प्राप्त कर अपनी स्वेच्छा से उसी शासकीय उचित मूल्य दुकान के अन्य हितग्राही को नॉमिनी नियुक्त कर आसानी से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं तथा अपना मोबाईल नंबर फीड कराया जाकर ओटीपी के माध्यम से भी आसानी से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते है।