Breaking News

सही मतदाता सूची निर्वाचन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है – संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

शिवपुरी, 21 सितम्बर 2023/ संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वसंत कुर्रे ने शिवपुरी जिले का भ्रमण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक के साथ ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सतनवाड़ा के मतदान केंद्र देखे। उसके बाद शिवपुरी में ठकुरपुरा मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सही मतदाता सूची निर्वाचन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है इसलिए अभी इस पर सही ढंग से कम होना चाहिए। अभी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है। इस पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी कड़ी निगरानी रखें।
 उन्होंने जिले में निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में 47 हज़ार से अधिक नवीन मतदाता जोड़े गए हैं। जिले में कुल 12 लाख 89 हज़ार 847 मतदाता हैं। जिले का इपी रेशों में भी लगातार सुधार हुआ है। स्वीप गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि कम मतदान वाले क्षेत्रों को चिन्हित करके स्वीप गतिविधियां लगातार आयोजित की जा रही हैं। जिससे मतदाता मतदान करने के लिए प्रेरित हों। जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने भी निर्वाचन व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। बैठक में एडीएम विवेक रघुवंशी, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी जेपी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Check Also

गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी होते हुए ग्वालियर तक रेलगाडी चलाने को लेकर की मांग*

🔊 Listen to this *गुना संसदीय क्षेत्र की जनता के लिये प्रतिदिन, गुना से शिवपुरी …