विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने चाइना बॉर्डर पर शहीद हुए जवान रोहित चौरसिया के निवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजन को ढाँढस बंधाया।
Shivpuri Madhya Pradesh ! September 25, 2023.
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि शहीद का परिवार अब हमारा परिवार है। दु:ख की इस घड़ी में हम सब शहीद परिवार के साथ हैं। माँ भारती की सेवा के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी दे दी, ऐसे परिवार का ध्यान रखना हमारा परम कर्त्तव्य है।
मुक्तिधाम पर उनके 5 साल के बेटे कृष्णा चौरसिया मुखाग्नि दी।
आपको बता दें कि ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने पर 23 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनका निधन हो गया। रोहित चौरसिया उम्र 42 साल पुत्र राधास्वरण चौरसिया निवासी शिव शक्ति नगर टीवी टावर रोड शिवपुरी वर्तमान में बिहार 48 बटालियन कटिहार में पदस्थ थे रोहित चौरसिया ने अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। आपको बता दें हवलदार के पद पर 2002 में अप्रैल में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे और चंडीगढ़ के पास पंचकुला में उनकी ट्रेनिंग हुई थी 2014 में उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति मिली । रोहित चौरसिया के पिता बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी हैं एक उनकी बहन और एक भाई है बहन की शादी हो चुकी है वही छोटा भाई भी ग्वालियर में प्राइवेट जॉब करता है रोहित चौरसिया का एक बेटा 5 साल का है उसका नाम कृष्णा चौरसिया है बेटी मिस्टी चौरसिया 15 साल की है जो 8th क्लास की छात्रा हैकोलारस विधायक विरेन्द्र रघुवंशी ने परिजनों से मिल कर संवेदना व्यक्त की है।
Manthan News Just another WordPress site