शिवपुरी Sep 25, 2023 – भारतीय पूर्व सैनिक संगठन शिवपुरी (आईवीओ) के जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने अपनी टीम के साथ आईटीवीपी के सब इंस्पेक्टर शहीद रोहित चौरसिया को उनके घर तथा अंत्येष्टि स्थल पर पहुँचकर श्रद्धांजलि दी। और गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिक देश के सिरमौर होते हैं उनका हर हाल में सम्मान होना चाहिये। कोई भी सैनिक विपरीत परिस्थितियों में मौसम के खिलाफ रहकर अपनी ड्यूटी निभाता है , उस दौरान कई बीमारियां हो जाती हैं , इंफेक्शन हो जाते हैं , और अपनी जान गवा देता है । वह अपने अंतिम समय तक देश के प्रति वफादार रहता है और अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद भी हो जाता है इसलिए हर शाहीद को सम्मान मिलना चाहिए। चाहे वह आर्मी का हो या पैरामिलिट्री फोर्सेज का हो । इसी संदर्भ में आज इंडियन वेटरन आर्गेनाइजेशन ने श्रद्धांजलि दी और सरकार से मांग की कि उनके बच्चों का और परिवार का ठीक से पालन पोषण , शिक्षण के लिए हर सम्भव सहायता मिले और परिवार के सदस्य को सरकारी सर्विस मिले, यही अनुरोध करता हूं । इस अवसर पर वेटरन चंद्र प्रकाश शर्मा जिला अध्यक्ष इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाइजेशन शिवपुरी, वेटरन नरेन्द्र सिंह यादव उपाध्यक्ष, वेटरन विशाल जोशी, वेटरन धर्मेंद्र सिंह राजावत , वेटरन मनोज शर्मा, वेटरन मनोज दीक्षित ने श्रद्धांजलि पुष्प अर्पण किये और शोक संवेदना प्रकट की।
		
Manthan News Just another WordPress site