Breaking News

विधायक केपी सिंह को करो गिरफ्तार, नहीं तो करेंगे धरना प्रदर्शन

Published by: Akshay purohit

Sep 27, 2023

शिवपुरी। पिछोर विधायक केपी सिंह को गिरफ्तार करो नहीं तो 10 दिन बाद हम धरने पर बैठ जाएंगे और तब तक नहीं उठागेॅ जब तक की विधायक की गिरफ्तारी न हो जाए। यह बात पिछोर से आई महिलाओं ने आज एसपी ऑफिस पर ज्ञापन सौपते हुए कहीं। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पिछोर विधायक केपी सिंह द्वारा महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है एवं महिलाओं का सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है जो कि आति निदनीय है। पिछोर विधायक के खिलाफ थाना पिछोर में केस दर्ज किया गया था लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और ना ही चालान पेश किया गया। महिलाओं ने एसपी को दिया ज्ञापन में मांग की है कि वह विधायक एवं आम जनता में भेदभाव ना करें और पिछोर विधायक पर जो मामला दर्ज हुआ है उसमें अन्य धाराएं का इजाफा कर गिरफ्तारी की जाए ।अगर 10 दिनों के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …