Breaking News

ग्रेड पे बढ़ाने एवं अन्य मांगों को लेकर पटवरणों की हड़ताल जारी मुख्यालय पर टेंट लगाकर बैठे

शिवपुरी जिला मुख्यालय पर तहसील के पास पटवारी ने ग्रेड पे समेत विभिन्न मांगों को लेकर टेंट लगाकर कलम बंद हड़ताल पर है।

Published by : Akshay purohit

Sep 27, 2023

जिला मुख्यालय पर हड़ताल पर चल रहे पटवारियों की मांगों पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। प्रदेशभर में 28 अगस्त से पटवारी सामूहिक अवकाश पर हैं। 2800 ग्रेड-पे देने की मांग को लेकर बुधवार को CM के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। सरकार ने मांग है कि 25 वर्ष से दिए जा रहे 2100 ग्रेड-पे को बदलकर पटवारियों को 2800 ग्रेड पे दिया जाए ताकि हर पटवारी के वेतन में तीन हजार रुपए महीने की वृद्धि हो सके। शासन ने अभी तक उचित निर्णय नहीं लिया है।

वा

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …