शिवपुरी जिला मुख्यालय पर तहसील के पास पटवारी ने ग्रेड पे समेत विभिन्न मांगों को लेकर टेंट लगाकर कलम बंद हड़ताल पर है।
Published by : Akshay purohit
Sep 27, 2023
जिला मुख्यालय पर हड़ताल पर चल रहे पटवारियों की मांगों पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया। प्रदेशभर में 28 अगस्त से पटवारी सामूहिक अवकाश पर हैं। 2800 ग्रेड-पे देने की मांग को लेकर बुधवार को CM के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। सरकार ने मांग है कि 25 वर्ष से दिए जा रहे 2100 ग्रेड-पे को बदलकर पटवारियों को 2800 ग्रेड पे दिया जाए ताकि हर पटवारी के वेतन में तीन हजार रुपए महीने की वृद्धि हो सके। शासन ने अभी तक उचित निर्णय नहीं लिया है।
वा
Manthan News Just another WordPress site