Published by: Akshay purohit
Sep 30, 2023
शिवपुरी – जिले में आज शनिवार को मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रैली निकाली। मुस्लिम समाज के छोटे बच्चे, युवा व बुजुर्ग मस्जिद के यहां एकत्र हुए और वहाँ से डीजे पर धार्मिक गानों के साथ एक साथ रैली के माध्यम से निकले।
पैगंबर मुहम्मद का जन्म या यौम एक पैदाइश सऊदी अरब के मक्का शहर में 571 ईसवी को हुआ था। यह दिन इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, तीसरी रबी उल अव्वल महीने का 12वां दिन था। इस दिन को खुशियों की तरह मनाते हैं, इसलिए इस पर्व को ‘ईदों की ईद’ कहा जाता है।
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत
मुस्लिम समाज की रैली का माधव चौक चौराहे पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और मौलवी को माला पहनाई।

रैली की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन अलर्ट रहा।
Manthan News Just another WordPress site