Breaking News

तृतीय बैच के शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न शपथ दिलवाकर शिक्षकों को दिया स्वच्छता का संदेश

Published by: Akshay purohit
Oct 1, 2023

शिवपुरी,/ राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के क्रम में विकासखंड स्तरीय एफएलएन ट्रेनिंग जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तर पर बदरवास में आयोजित की जा रही है।इसमें कक्षा 1और 2 पढ़ाने वाले शिक्षक भाग ले रहे हैं।तृतीय बैच का समापन अशासकीय विद्यालय बीटी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में घनश्याम शर्मा लेखक एवं कवि उपस्थित थे।
अंकुर मिशन के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण में रिफ्रेशर कोर्स के रूप में गणित और भाषा, अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण  दिया जा रहा है, जिसमें मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहे हैं।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षकों को अवगत कराया कि शिक्षा के साथ संस्कारों का भी समावेश हो। यह भी कोशिश की जाए कि मोबाइल का प्रयोग एक समय सीमा में अच्छे कार्यों के लिए हो।
बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने बताया एफएलएन ट्रेनिंग अंकुर मिशन के तहत दी जा रही है, जिसमें हर चरण में दो बैच संचालित किए जा रहे हैं। हर बैच में 40 शिक्षक शामिल हो रहे हैं। कक्षा 1और 2 को अध्यापन कराने वाले समस्त शिक्षकों की ट्रेनिंग 3 चरणों में आयोजित की जाएगी।
मास्टर ट्रेनर रवि कुमार श्रीवास्तव, विष्णु कुमार जाटव, कमल सिंह कुशवाहा, प्रताप सिंह जाटव, जगदीश सिंह पटेरिया, अग्नू राम प्रधान टीएलएम के माध्यम से एलसीडी स्क्रीन पर राज्य शासन से जो सामग्री प्राप्त की है प्रशिक्षण करा रहे हैं। प्रशिक्षणार्थियों को बैच के समापन अवसर पर प्रमाण वितरित किए गए। पाठ योजना तैयार कर टीएलएम के माध्यम से शिक्षण पद्धति को रोचक बनाते हुए गतिविधि आधारित अध्यापन हो, जो प्रशिक्षण आपको दिया जा रहा है यह 2027 तक चलेगा। डाइट से मास्टर ट्रेनर के रूप में मनीष जैन ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए अध्यापन को किस तरह आसान बनाया जा सकता है उसे संबंध में टिप्स प्रदान किये। ट्रेनिंग में ट्रेनिंग प्रभारी संजीव पाठक, गोपाल जाटव, गुरु प्रसाद शर्मा, कुलदीप ग्वाल अरविंद कुशवाहा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। तृतीय  बैच में अनुपस्थित रहे 16 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रस्ताव जिला शिक्षा केंद्र को प्रेषित किए जा रहे हैं। इस मौके पर सभी शिक्षकों को शपथ मुख्य अतिथि घनश्याम शर्मा द्वारा दिलवाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …