Breaking News

शिवराज सरकार की योजनाओं से जन्म से लेकर मृत्यु तक हितग्राही को लाभ प्राप्त होता है: सांसद डॉक्टर केपी यादव

Published by: Akshay purohit
Oct 1, 2023

चन्देरी ! चन्देरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के अवसर पर सांसद डॉ केपी यादव ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री जी द्वारा जो योजना संचालित की गई है उनका लाभ व्यक्ति को जन्म से लेकर मृत्यु तक विभिन्न प्रकार से प्राप्त होता है,इस अवसर पर सांसद डॉ केपी यादव ने बोलते हुए सूबे के मुख्यमंत्री को क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय,एनएच,50 बिस्तरीय क्षमता के अस्पताल,चन्देरी महोत्सव जैसी अन्य सौगातों हेतु धन्यवाद भी ज्ञापित किया व अपने प्रयासों से लोकसभा क्षेत्र में स्वीकृत कराए कार्यो के बारे में बताते हुए,अशोक नगर जिले में प्रमुख मांगो को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा

सांसद यादव ने कहा कि बीना रिफाइनरी से लगे हुए अशोक नगर क्षेत्र के मल्हारगढ़ में सरकारी भूमि के क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए जिससे रिफायनरी में मा प्रधानमंत्री जी द्वारा किये बड़े निवेश का लाभ स्थानीय नागरिकों को भी प्राप्त हो,साथ ही उन्होंने रेलवे द्वारा कराए जा रहे रेल लाइन के सर्वे के बारे में बताया, करीला में करीला लोक जैसी बड़ी बड़ी मांगें सांसद ने मुख्यमंत्री से कीं।
हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने वक्तव्य में चन्देरी स्थित मां जागेश्वरी लोक की घोषणा कर सांसद केपी यादव द्वारा रखी मांगो के जिक्र करते हुए आचार संहिता का हवाला देकर चुनाव बाद इन कार्यो के पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,राज्यमंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव,विधायक जजपाल सिंह जज्जी,भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी,जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी चन्देरी विधानसभा जगन्नाथ सिंह रघुवंशी सहित भाजपा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …