नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आम चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। 2019 में आने वाले आम चुनाव के लिए उन्होंने अभी से एक सर्वे की शुरूआत कर दी है। इसमें वो क्षेत्र के विधायक एवं सांसदों के बारे में तो सवाल पूछ ही रहे हैं, उन्होंने कुछ सवाल ऐसे भी किए हैं जिससे पता चल सके कि भाजपा शासित राज्यों में कार्यरत मुख्यमंत्रियों के अलावा और कौन कौन से नेता हैं जिन्हे जनता पसंद करती है। स्वभाविक है कि 2018 तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित यह सर्वे तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों का विकल्प तलाश रहा है।
यह सर्वे पीएम मोदी के नमो एप का सहारा लिया है। देशभर में मोदी के नमो एप के 50 लाख डाउनलोड हैं। इस एप के जरिये पीएम मोदी निर्वाचन क्षेत्र के हिसाब से लोगों से फीडबैक मांग रहे हैं। कोई भी अपने क्षेत्र के सांसद या विधायक का फीडबैक इस एप के जरिए पीएम तक पहुंचा सकता है। इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य और लोकसभा विधानसभा में सबसे पॉपुलर बीजेपी नेता की जानकारी भी मांगी है। बस यही जानकारी मप्र के सीएम शिवराज सिंह, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे और छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह के लिए भारी पड़ सकता है। मप्र में अब तक हुए तमाम सर्वे में एक प्रायोजित सर्वे को छोड़कर शेष सभी में जनता शिवराज सिंह से नाराज नजर आई है। मोदी के सर्वे में विकल्प की तलाश की जा रही है।
क्या सवाल पूछे गए हैं
आप अपने सांसदों और विधायकों के काम काज से कितने खुश हैं?
आपके राज्य और निर्वाचन क्षेत्र में 3 सबसे पॉपुलर बीजेपी नेता कौन हैं?
सरकार की तीन पालिसी जो आपके क्षेत्र में सबसे ज्यादा चली?
आपको लगता है कि सरकार के कामकाज में तेजी आई है?
Manthan News Just another WordPress site