Published by: Akshay purohit
Oct 2, 2023
शिवपुरी, / स्वच्छता पखवाड़ा और गांधी जयंती के अवसर पर आज शिवपुरी जिले की होमगार्ड और एसडीआरएफ टीम द्वारा शिवपुरी जिले के पर्यटन स्थल भदैया कुण्ड पर प्रातः 9 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी एवं डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड अश्विनी कुमार की उपस्थिति में होमगार्ड और एसडीआरएफ टीम द्वारा भदैया कुंड की साफ सफाई कर सभी ने श्रमदान किया।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने इस मौके पर कहा कि शिवपुरी का पर्यटक स्थल भदैया कुंड शिवपुरी शहर आने वाले पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। हमारे पर्यटक स्थल साफ और स्वच्छ रहेंगे तो यह अधिक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इसी उद्देश्य से शिवपुरी शहर में भदैया कुंड पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस दौरान सभी ने सफाई की, कचरा उठाकर डस्टबिन में डाला और सभी को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर होमगार्ड और एसडीआरएफ टीम सहित पत्रकार आरती जैन एवं स्थानीय नागरिक गण भी उपस्थित थे।
Manthan News Just another WordPress site