Published by: Akshay purohit
Oct 4, 2023
शिवपुरी– शिवपुरी तहसील से आ रही है जहां पर अपने एक क्लाइंट की फाइल के बारे में जानकारी लेने के लिए शहर के एडवोकेट अवध किशोर समाधिया तहसील कार्यालय पहुंचे तो वहां पर संबंधित बाबू राजेंद्र कुमार राय और वकील के बीच में झड़प हो गई ।बताया जा रहा है कि बाबू ने एडवोकेट अवध किशोर समाधिया का बात बात में जोर से मुंह दबा दिया और गाली गलौंच करने लगा।जिससे बात हाथापाई तक पहुंच गई और मामला थाने तक पहुंच गया । एडवोकेट समधिया द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने तहसील में पदस्थ बाबू राजेंद्र कुमार राय की रिपोर्ट पर हरिजन एक्ट और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओ में एडवोकेट अवध किशोर समाधि के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। वहीं एडवोकेट की शिकायत पर बाबू के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई इसके विरोध में शिवपुरी शहर के लगभग दो दर्जन वकीलों ने एकत्रित होकर बाबू राजेंद्र कुमार राय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने एवं उचित जांच करने का आवेदन पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा है।
Manthan News Just another WordPress site