Published by: Akshay purohit
Oct 4, 2023
शिवपुरी, आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए गठित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक तथा प्रेसवार्ता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में उपजिला निर्वाचन अधिकारी बृजेन्द्र यादव सहित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के पदाधिकारी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने का बेहतर तरीके से कार्य किया गया है। 4 अक्टूबर की स्थिति में जिले में 6 लाख 79 हजार 76 पुरूष एवं 6 लाख 8 हजार 799 महिला एवं 33 अन्य सहित कुल 12 लाख 87 हजार 908 मतदाता है। इनमें 45 हजार 168 नवीन मतदाताओं की वृद्धि हुई है। जिले का जेण्डर रेशो भी औसत 897 है। जिले में 10 हजार 64 पीडल्यूडी मतदाता एवं 12 हजार 114 वरिष्ठ मतदाता है।

बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत हुए कार्य की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची की सीडी एंव मतदाता सूची की प्रिन्ट प्रतियों का सेट भी प्रदान किया गया। बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने सुझाव दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का अच्छा कार्य जिले में हुआ है। मतदान दलों के कर्मचारियों के कल्याण कार्याे पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस मौके पर मीडिया कार्यशाला आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए एमसीएमसी का गठन, पेड न्यूज, विज्ञापनों की निगरानी, प्रिंट मीडिया में विज्ञापन, राजनैतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, विज्ञापनों के प्रमाणीकरण में ध्यान देने योग्य बातें, प्रमाणन की समय सीमा, इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, में विज्ञापनों का प्रमाणीकरण, पेडन्यूज के मामलों में की जाने वाली कार्यवाही, पेड न्यूज परखने के मापदण्ड, फेक न्यूज, फेक न्यूज पर की जाने वाली कार्यवाही आदि बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
Manthan News Just another WordPress site