Breaking News

अशोक नगर,शाढोरा,पिपरई, मावन और बदरवास में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज हुए स्वीकृत

Published by: Akshay purohit

Oct 6, 2023

सांसद डॉक्टर केपी यादव ने ट्रेनों के स्टॉपेज स्वीकृत कराए।
संसदीय क्षेत्र के गुना, शिवपुरी व अशोक नगर जिले को प्राप्त हुए स्टॉपेज

अशोक – विगत कोरोना के बाद से ही लगातार विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर स्थानीय निवासियों की मांग बनी हुई है। जिसको लेकर गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर के पी यादव ने प्रयास करते हुए लगभग सभी ट्रेनों के स्टॉपेज व बंद हुई ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करवा दिया है तथा क्षेत्र में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अत्याधुनिकता पूर्ण कार्य भी प्रारम्भ हुए हैं। आज सांसद डॉक्टर केपी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से क्षेत्र वासियों को ट्रेनों के स्टॉपेज संबंधी सूचना पोस्ट की,जिसमें रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों के स्टॉपेज के स्वीकृति पत्र को भी साथ में पोस्ट किया गया है।


सांसद डॉक्टर के पी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पिपरई तथा शाढोरा रेलवे स्टेशन पर भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस,मावन स्टेशन पर कोटा- बीना मेमू ट्रेन,अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक ट्रेन तथा बदरवास स्टेशन पर रतलाम-भिंड इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है।
सांसद यादव द्वारा बताया गया कि इन स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज लगभग एक हफ्ते के अंदर प्रारंभ हो जाएगा। जिससे जनता को आने वाली कठिनाइयों से निजात प्राप्त होगी।
सांसद डॉ केपी यादव ने बताया कि क्षेत्र की जनता की लगातार इन क्षेत्रों में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर मांग बनी हुई थी जिसको मैंने रेल मंत्रालय के समक्ष रखा, जिसे हमारी संवेदनशील सरकार ने प्राथमिकता से लेते हुए स्वीकृति प्रदान की है।
सांसद डॉक्टर केपी यादव ने क्षेत्र वासियों की ओर से रेल मंत्री तथा भारत सरकार का आभार प्रकट किया है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …