Breaking News

कलापथक दल द्वारा ग्राम सभा का आयोजन कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

Published by :Akshay purohit Oct 6, 2023

शिवपुरी,/ जिले में गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशे के विरुद्ध समाज में जनजागृति, जनचेतना, अवेयरनेस का निर्माण का कार्य किये जाने हेतु प्रथक-प्रथक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप उमराव सिंह मरावी के मार्गदर्शन तथा सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक विजेन्द्र यादव के निर्देशन में कलापथक दल द्वारा नगर पंचायत पोहरी के वार्ड क्रमांक 1 में ग्राम सभा का आयोजन एवं नशा मुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर वार्ड के पार्षद एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के सम्बंध में शपथ दिलाते हुए बताया कि हमें अहसास है कि हमारे देश में, विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरूपयोग बढ़ता जा रहा है। जो चिंता का विषय है। इसलिए हम शपथ लेते है कि हम नशीली दवाओं के दुरूपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे। हम यह वचन देते है कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे।
साथ ही कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है। युवा शराब, गांजे, चरस समेत तमाम नशीली दवाओं का सेवन कर रहे है। इसका मुख्य वजह है उनकी समय से पूर्व ही मौत हो जाती है। इसलिए आज जरूरी है कि सभी को नशे से रोकने के लिए जागरूक करना जरूरी है। साथ ही सभी से अपने आसपास रहने वाले लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करने की अपील करते हुए शपथ दिलाई।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …