Published by: Akshay purohit
Oct 7, 2023
बीबी और छोटे भाई की पत्नी से छेड़खानी करता है ताऊ का लड़का करता है छेड़खानी
विरोध करने पर कर दी पिटाई बाप बेटा जिला अस्पताल में भर्ती
बदरवास…खबर बदरवास थानांतर्गत भोगला गांव से आ रही है । जहां कालू भील और उसके पिताजी की गांव के युवक और परिजन ने लाठी डंडों से मारपीट कर दी । घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 
जानकारी के अनुसार भोगला गांव थाना बदरवास ने जानकारी देते हुए बताया । मेरी बीवी और मेरे भाई की बीवी की हमारा ही भाई (ताऊ का लड़का) शराब पीकर उन्हें परेशान करता है । जब वे खेत पर जाती है या पानी भरने जाती है तो ये अपने दोस्तों के साथ बैठकर छेड़खानी करता है । जब मैने इसका आकर विरोध किया और इनसे पूछा तुम ऐसा क्यों करते हो बस इसी बात को लेकर ताऊ के लड़के और उसके घरवालों ने मेरी और मेरे पिता की मारपीट कर दी ।
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया ।
Manthan News Just another WordPress site