Published by: Akshay purohit
Oct 7, 2023
मास्टर ट्रेनरों का विधानसभा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण 

शिवपुरी, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में आज समस्त जिला एवं विधानसभा क्षेत्रों के मास्टर ट्रेनरों का विधानसभा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ई.व्ही.एम., वी.वी.पेट का मॉक ड्रिल कराकर प्रशिक्षित किया गया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों की चुनाव संबंधी शंकाओं का समाधान किया गया।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र यादव मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर पवन श्रीवास्तव, प्रोफेसर एस.एस.खंडेलवाल सहित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण दिला सकें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान किसी के मन में कोई शंका हो तो, उसे अवश्य पूछे, प्रशिक्षकों द्वारा उसका समुचित निराकरण कराया जायेगा। उन्होंने प्रशिक्षकों से कहा कि बेहतर तरीके से बारीकी के साथ मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित करें ताकि इनके मन में किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति नहीं रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल के कार्य एवं दायित्व, पहचान पत्र, वोटर आईडेंटिटी स्लीप, मतदाता सहायता बूथ, दिव्यांग मतदाताओं के मताधिकार, वेब कास्टिंग, कंट्रोल रूम हेल्प
लाईन, कॉल सेन्टर, कम्युनिकेशन प्लान के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इसके साथ ही ईवीएम, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, बीप टोन, मॉक पोल, रिजल्ट सेक्सन की सीलिंग, एक्चुअल पोल, वीवीपैट सहित कागज की पर्ची पर मुद्रित विशिष्टियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
Manthan News Just another WordPress site