Published by: Akshay purohit
Oct 10, 2023
शिवपुरी, / जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के एक आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से छह माह के लिए निष्कासित किया है। इसके साथ ही एक आदतन अपराधियों को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी बल्लू लोधी पिता रघुवर लोधी उम्र 42 साल निवासी ग्राम पटपरा सिलानगर थाना अमोला को छह माह के लिए जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से निष्कासित किया गया है। इसी प्रकार वीरू पुत्र चतुरा रजक उम्र 38 साल नि. रन्नौद को तीन माह तक संबंधित थाना में सप्ताह के एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, स्वयं के क्रियाकलापों की जानकारी देगा। जिसका रिकॉर्ड थाना प्रभारी द्वारा रखा जाएगा।
Manthan News Just another WordPress site