भाजपा के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
Published by: Akshay purohit Oct 27, 2023
जिस पार्टी के एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ने का आदेश दे,सोचो ये जनता का क्या हाल करेंगे।
पोहरी – केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी के पोहरी से प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने एवं बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए पो हरी पहुंचे। जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान उनकी जिम्मेदारी समझाई । साथ ही कार्यकर्ताओं में ऊर्जा संचार करते हुए उनसे कहा की वोटिंग तक हमें जी जान लगाकर अपनी सरकार बनाने का प्रयास करना होगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सनातन को खत्म करना चाहती है । उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का एक पूर्व मुख्यमंत्री दूसरे पूर्व मुख्यमंत्री के कपड़े फाड़ने के लिए कार्यकर्ताओं से कहे , सोचो वह पार्टी जनता का क्या हाल करेगी।
शिवपुरी से केपी सिंह को चुनाव लड़ने के दिग्विजय सिंह के बयान पर सिंधिया ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब मैं कांग्रेस में था तब भी दिग्विजय सिंह को मेरी चिंता होती थी और आज जब मैं भाजपा में हूं तब भी उन्हें मेरी चिंता हो रही है । इससे अच्छा होगा कि वह अपनी बंटाधार होती कांग्रेस की चिंता करें । हमारी पार्टी में सब एकजुट होकर काम करते हैं हमारे यहां कुर्ता फाड़ने और गाली खाने की पावर ऑटोनॉमी देने की कोई प्रथा नहीं है ऐसी प्रथाएं तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की कांग्रेस में ही संभव है।
Manthan News Just another WordPress site