Breaking News

युथ चला बूथ, वोटिंग हैंड, चुनाव आयोग का लोगो बनाकर मतदान हेतु किया जागरूक

Published by: Akshay purohit

Oct 27, 2023

शिवपुरी जिले में वृहद मानव श्रृंखला बनाई गई

एडीएम और सीईओ जिला पंचायत ने सभी मतदाताओं को मतदान के लिए दिलाई शपथ

शिवपुरी,/ मध्यप्रदेश में मतदान की तारीख 17 नवंबर जैसे-जैसे निकट आती जा रही है, शिवपुरी जिले में स्वीप गतिविधियां जोर पकड़ती जा रही हैं। इसी क्रम में शिवपुरी जनपद के गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल शिवपुरी में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ऐतिहासिक एवं वृहद मानव श्रंखला बनाई गयी। इस मानव श्रृंखला में 600 स्कूली बच्चों, अधिकारी कर्मचारी, ग्रामीण मतदाताओं ने मिलकर योगदान दिया।

युथ चला बूथ, वोटिंग हैंड, चुनाव आयोग का लोगो बनाकर लोगो को जागरूक किया गया। सभी मतदाता जागरूकता नारे लिखी तख्तियां लहराकर ये संदेश दे रहे थे कि शिवपुरी इस बार शत प्रतिशत मतदान करेगा। मतदाता जागरूकता गीत के साथ नारे के साथ सभी ने मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ अतिथियों का बैंड बाजे बजाकर सीईओ जनपद शिवपुरी एवं गुरुनानक स्कूल प्रबंधन ने किया। स्कूली बच्चों ने मतदाता। जागरूकता गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की, इसके पश्चात एडीएम शिवपुरी विवेक रघुवंशी ने मतदाओं को मतदान देने हेतु प्रेरित किया एवं सभी को मतदान की शपथ भी दिलवाई। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में जनपद शिवपुरी की टीम के अलावा गुरुनानक स्कूल का योगदान सराहनीय रहा।

कार्यक्रम में एडीएम श्री विवेक रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी, एडिशनल सीईओ ब्रह्मेन्द्र गुप्ता, डीपीसी श्रीवास्तव, सीईओ जनपद शिवपुरी गिर्राज शर्मा, सहायक संचालक ओबीसी श्रीमती निकिता तामरे, रोजगार अधिकारी, पीओ डूडा श्री गौड़, बीईओ श्री निगम, बीआरसी श्री ओझा, गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन महेंद्र सिंह अरोरा, सेक्रेटरी एस के अरोरा, डायरेक्टर महिपाल अरोरा, नीलम अरोरा, प्रिंसिपल श्रीमती कीर्ति चावला के साथ ही शिवपुरी जनपद स्टाफ एवं स्कूल स्टाफ, पत्रकारगण, ग्रामीण मतदाता उपस्थित रहे।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …