Breaking News

सिंधिया ने कोलारस में ली बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक

Published by: Akshay purohit

Oct 28, 2023

हारे प्रत्याशी को टिकिट के सवाल के जवाब में कहा आलाकमान का निर्णय सर्वमान्य है 

कहा कांग्रेस प्रत्याशी आज भी मेरे दिल के करीब है

कोलारस -भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज कोलारस विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र राम सिंह यादव के समर्थन में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को सजग और सतर्क रहते हुए चुनाव अभियान में जुड़ने की बात कही। सिंधिया ने कहा कि हमारा बूत जितना मजबूत होगा विधानसभा उतने ही अच्छे तरीके से हम जीत सकेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। कोलारस से हारे हुए प्रत्याशी को टिकट देने की बात पर सिंधिया जवाब देने से बचते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि यह आला कमान का निर्णय है और जो जिताऊ प्रत्याशी है उसको टिकट दिए गए हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ सिंह यादव के बारे में जब उनसे प्रश्न किया गया तो सिंधिया ने कहा कि बैजनाथ सिंह मेरे दिल के करीब थे और आज भी बहुत करीब है। लेकिन सबको अपनी इच्छा अनुसार चीजे नहीं मिल पाती है। कुल मिलाकर आज इस बूथ लेवल कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान सिंधिया ने कार्यकर्ताओं में चुनाव में मेहनत करने के लिए ऊर्जा संचार करते हुए मंच से कहा कि हम सबको एकजुट होकर महेंद्र यादव को इस बार भारी बहुमत से विजय बनाना है।

 

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …