Published by: Akshay purohit
Oct 28, 2023
शिवपुरी, / 220 के.व्ही. उपकेंद्र चंदनपुरा पर आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 29 अक्टूबर को उपकेंद्र से संबंधित विभिन्न फीडर तथा 33 के.व्ही. बाणगंगा फीडर, 33 के.व्ही.बालाजी धाम फीडर एवं 33 के.व्ही.डाकबंगला फीडर के 11 के.व्ही.फीडरों से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 29 अक्टूबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
29 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक 33 के.व्ही.भैसाना फीडर, 33 के.व्ही.नोहरी फीडर, 33 के.व्ही. रौनाखेडी फीडर, 33 के.व्ही.जसराज़पुर
फीडर के बंद रहने से 33/11 के.व्ही, उपकेन्द्र भैसाना, झिरी फीडर से जूडे समस्त क्षेत्र, 33/11 के.व्ही, उपकेन्द्र नोहरी फीडर से जुडे समस्त क्षेत्र, 33 के.व्ही. सतनवाडा फीडर, 33 के. व्ही. सी.एम.ओ. फीडर, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र रौनाखेडी फीडर से जुडे समस्त क्षेत्र, 33/11 के. व्ही. उपकेन्द्र सतनवाडा, मणिखेडा, मगरौनी एवं कांकर से जुडे समस्त क्षेत्र तथा उच्चदाव उपभोक्ता तथा 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र फिल्टर पालान्ट मणिखेडा से जुडे समस्त क्षेत्र तथा उच्चदाव उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र जसराजपुर, ठर्रा एवं सिरसौद फीडर से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा उच्चदाव उपभोक्ता प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक फीडर का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
इसी प्रकार 33 के.व्ही. बाणगंगा फीडर, 33 के.व्ही.बालाजी धाम फीडर एवं 33 के.व्ही.डाकबंगला फीडर के 11 के.व्ही.हाउसिंग बोर्ड, 11 के.व्ही.कत्थामिल एवं 11 के.व्ही.व्हीएसएएफ फीडर के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मेडिकल कॉलेज, तात्याटोपे नगर, ठकुरपुरा, द्वारकापुरी, न्यू दर्पण कॉलोनी, तुलसी कॉलोनी, कत्थामिल के आसपास का क्षेत्र नोहरी-बछोरा, एसएएफ क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Manthan News Just another WordPress site