Published by: Akshay purohit Oct 29, 2023
शिवपुरी,/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु पोहरी विधानसभा स्तर पर रिटर्निंग अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम (24X7) स्थापना किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07490-299009 रहेगा। निर्वाचन संबंधी किसी भी समय किसी भी प्रकार की कोई शिकायत या सूचना देनी हो तो इन नंबरों पर अपनी सूचना दे सकते हैं।
जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन रिटर्निंग अधिकारी शिव दयाल धाकड़ द्वारा कार्यालय में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जिसकी प्रभारी श्रुति राठौर रेंजर एवं ब्लॉक परियोजना अधिकारी नीरज गुर्जर सीडीपीओ सहायक प्रभारी रहेंगे। रिटर्निग अधिकारी मो.942516372, सहायक रिटर्निंग रिटर्निंग अधिकारी मो. 7746834488, कंट्रोल रूम प्रभारी मो. 9424794744 है। इन नंबरों पर निर्वाचन संबंधी शिकायत या सूचना कभी भी दर्ज करा सकते है।
Manthan News Just another WordPress site