Breaking News

थाना सुभाषपुरा द्वारा एक 315 बोर का देशी कट्टा ,02 जिन्दा राउण्ङ के आरोपी को किया गिरफ्तार

Published by: Akshay purohit

Oct 30, 2023

सुभाषपुरा ! श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री रघुवंश सिह , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री संजय चतुर्वेदी द्वारा अवैध शराव एवं अवैध हथियारो की धरपकङ की जाने वाली कार्यवाही के निर्देश दिये थे निर्देशो के पालन में उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से सपर्क रखते हुये घटना स्थल ग्राम भानगढ नाले के पास थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी से मुखबिर की सूचना पर से सतीश धाकङ पुत्र कोक सिंह धाकङ उम्र 28 साल निवासी ग्राम भानगढ थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा , 02 जिन्दा राउण्ङ जप्त कर उक्त आऱोपी को गिरफ्तार किया गया थाना हाजा पर अपराध कायम किया गया। उक्त कार्यवाही मे निम्माकिंत फोर्स की अहम भूमिका रही ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल,सउनि परमाल सिंह ,कावा प्रआर 197 अभय सिंह, आर 440 राधाक्रष्ण धाकङ ,आर चालक 27 सोनू गुर्जर की अहम भूमिका रही ।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …