Published by: Akshay purohit
Oct 30, 2023
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने माताओं -बहनों कि उतारी आरती लिया आशीर्वाद

*गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने किया वार्ड 21,22 में जनसंपर्क में उमड़ा जन सैलाब*
*दतिया।भाजपा प्रत्याशी व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा को गाँवो के साथ साथ शहरों में भी भारी जनसमर्थन मिल रहा है।सोमवार को डॉ मिश्रा वार्ड 21,22 में जनसंपर्क करने पहुंचे। डॉ मिश्रा के वहाँ पहुचते ही जनसैलाब उमड़ पड़ा। डॉ नरोत्तम मिश्रा जिंदाबाद से क्षेत्र गूंज गया। लोगो ने अपने दादा को फूल मालाओं से लाद दिया।*
डॉ मिश्रा दोनों वार्डो में एक एक घर पहुँचे । वह जिस घर मे भी पहुँचे वहां माता ,बहने उनका स्वागत करने के लिए आरती कि थाल सजाए बैठी मिली।कई जगह तो द्वार रंगोली व दियो से सजे दिखे।
डॉ मिश्रा ने बहनों के चरण छू कर उनकी ही आरती उतारी। अपने दादा का यह प्रेम देख कर बहने भी अभिभूत हो गयी। उन्होंने अपने दादा का विजयी बनानें का संकल्प लिया।
घर के बुजर्गो ने डॉ मिश्रा को विजय होने का आशीर्वाद दिया।
डॉ मिश्रा ने कहा कि आपका यह प्रेम ही मेरी ताकत है।आपने मुझे हर चुनाव में आशीर्वाद दिया और मेने भी अपनी तरफ से दतिया के विकास
औऱ आपकी समस्याओं को हल करने में कोई कसर नही छोड़ी।आज जो विकसित दतिया है वह आपके आशीर्वाद से ही बन पाया है। आगे हमे आपके सपनो का दतिया बनाना है इसलिए जरूरी है कि इस चुनाव में भी आप कमल के फूल को दतिया में फिर से खिलाए ।
Manthan News Just another WordPress site