Published by: Akshay purohit
Oct 31, 2023
कोलारस//कोलारस विधान सभा चुनाव में युवाओं के कांग्रेस में पलायन को रोक पाने में भाजपा प्रत्याशी पूरी तरह असफल साबित हो रहे है ।
या ऐसा कहा जाए कि चुनावी रणनीति को लेकर वे उदाशीन बने हुए है। हाल ही में गोपाल जी गार्डन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया था और प्रत्येक बूथ को किला बनाने की समझाइश दी थी किंतु उन किलो में कांग्रेस प्रत्याशी बैजनाथ यादव सैंघ लगाते जा रहे है।
सिंधिया की 28 तारीख को आमसभा थी वही आगमी 2 तारीख को खरई और तेंदुआ में आमसभा है जब दो सैकड़ा से अधिक युवाओं के कांग्रेस के जाने की बात सिंधिया के सामने आएगी तो जो सिंधिया समर्थक गर्दन ऊंची कर मंच पर बैठे थे वे उनको क्या जवाब देंगे। इसमें कही न कही भाजपा प्रत्याशी महेंद्र यादव की सुस्त कार्यशैली बड़ा कारण है । लगातार युवा वर्ग कांग्रेस में जा रहे है और भाजपा कमजोर होती जा रही है फिर भी भाजपा की ओर से ऐसा कोई भी प्रयास देखने को नही मिल रहा है कि इस बिगड़ती हुई स्थिति को नियंत्रित कर सके।
Manthan News Just another WordPress site