Breaking News

अस्पताल में प्रसुताओं और मरीजों का बुरा हाल, बीएमओ नदारद

Published by: Akshay purohit

Oct 31, 2023

उपचार व जांच हेतु आईं प्रसुताओं को घंटों तक खड़ा रहना पड़ा इंतजार में

कोलारस। आचार संहिता के चलते जहां सभी अधिकारियों द्वारा अपने मुख्यालयों पर निवास किया जा रहा है। वहीं कोलारस स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ सुनील खंडोलिया अपने मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं और कार्यालयीन समय पर भी अस्पताल में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते अधिनस्थ अमला भी समय पर उपस्थित नहीं हो रहा और मरीजों का उत्पीड़न बदस्तूर जारी है।

यहां बता दें कि मंगलवार को अस्पताल से कई प्रसुताओं ने जांच के लचीले मामले को लेकर पत्रकारों को अस्पताल की वास्तविकता हकीकत से रूबरू कराया। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पत्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस पहुंचे, तो सबसे पहले जांच कक्ष में घंटों से खड़ी प्रसुताओं की पीड़ा देखकर वहां पदस्थ जांच कर्मचारी शुभम कुमार से प्रसुताओं की दुर्दशा पर पूंछा तो उन्होंने कहा कि आप बीएमओ से जाकर मिलिए, उन्हीं को संपूर्ण जानकारी है। मुझे कुछ पता नहीं है। मीडिया कर्मियों ने प्रसुताओं की पीड़ा कैमरे में कैद कर अस्पताल का निरीक्षण किया। तो वहां उपस्थित दंत चिकित्सक और दो अन्य डॉक्टर ही अपने अपने कक्ष में मौजूद दिखे। बीएमओ सहित बाकि के सभी चिकित्सक नदारद थे। मरीजों और प्रसुताओं को उपचार के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। यदि इस स्थिति में कोई चुनावी हिंसक वारदात घटित हो गई तो बीएमओ के न होने से कोई भी आपातकालीन व्यवस्था संभालने वाला चेहरा यहां नहीं मिलेगा।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …