सबका साथ सबका विकास के साथ भाजपा का जनसंपर्क शुरू
शिवपुरी। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपा का जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है। भाजपा के मोर्चा के पदाधिकारी’ वरिष्ठ जन, कार्यकर्ता लगातार गांव व शहर में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और भाजपा के शिवपुरी से प्रत्याशी देवेंद्र जैन के समर्थन में वोट मांग रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान भाजपा को जनता का समर्थन लगातार मिल रहा है और उन्होंने कहा भी है कि वह सिर्फ बीजेपी को ही अपना मत देंगे क्योंकि बीजेपी सरकार ने आम जन का जीवन सुधार है जिनके पास मकान नहीं थे उन्हें भाजपा सरकार ने मकान दिए, साथ ही लाडली बहनों के लिए योजना चलाई अब हर महीने उनके खातों में रुपए आ रहे हैं जिससे वह आर्थिक रूप से सक्षम हो रही है। वही भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन के साथ-साथ उनके पुत्र सक्षम जैन, भतीजा गोलू जैन सहित पूरा परिवार चुनाव प्रचार प्रसार में लगा हुआ है साथ ही मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सभी ने एक साथ मिलकर संकल्प लिया है कि वह भाजपा को जिताएंगे और शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन को विजयी बनाएंगे। आज भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने बाईपास, वीर दुर्गादास राठौड़ चौक, बस स्टैंड, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, रेलवे स्टेशन आदि कॉलोनी में जनसंपर्क किया और भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की
Manthan News Just another WordPress site