Breaking News

Congress कर रही BJP का काम कांग्रेस नेता गोटू जैन ने निर्दलीय प्रत्याशी मनीराम लोधी को दिलाई BJP की सदस्यता

Published by: Akshay purohit

November 02, 2023

शिवपुरी…शिवपुरी विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों के प्रत्याशी एक्शन मोड में आ गए है । सभी दल उठापटक में लग गए है । इसी क्रम में आज निर्दलीय प्रत्याशी मनीराम लोधी(जिला पंचायत सदस्य ) ने आज अपना समर्थन भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र जैन को दे दिया है । धैर्यवर्धन शर्मा ने आज भाजपा की पट्टी पहनाकर उनका स्वागत किया । देवेंद्र जैन अपने मैनेजमेंट में ऐसे जुटे है कि क्या भाजपा क्या कांग्रेस सभी उनके चुनाव के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है । अब आप सोच रहे होंगे कि कांग्रेस क्यों भाजपा के लिए काम करेंगे । तो आइए आपको बताते है कि हम ऐसा क्यों कह रहे है । अभी आप जो फोटो देख रहे है जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी मनीराम लोधी के साथ जो नेता जी खड़े है ये कांग्रेस के नेता जितेंद्र जैन गोटू पूर्व जिला पंचायत सदस्य है । इनकी मेहनत से ही मनीराम लोधी भाजपा में आए है । जितेंद्र के बड़े भाई देवेंद्र जैन भाजपा से प्रत्याशी है ।

अब ये समझ से बाहर है की न तो जितेंद्र जैन कांग्रेस छोड़ रहे है और न ही कांग्रेस इन्हे बाहर कर रही है । जबकि ये खुलेआम भाजपा प्रत्याशी के चुनाव के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहें है ।

Check Also

मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी  

🔊 Listen to this मडीखेडा डेम आधारित जलप्रदाय व्यवस्था 28 दिसम्बर तक बाधित रहेगी   …