मध्यप्रदेश में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होगा। राज्य में 17 नंवबर को वोटिंग होनी है। रिजल्ट 3 दिंसबर को जारी किया जाएगा। अभी एमपी में बीजेपी की सरकार है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी।
हाइलाइट्स
- एमपी चुनाव को लेकर नया सर्वे
- एमपी में 15 दिनों में पलटी बाजी
- राज्य में बन सकती है बीजेपी सरकार
- इंडिया टीवी के सर्वे का दावाभोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 14 दिन बाद वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले मध्यप्रदेश में दोनों राजनीतिक पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच हैं। मध्यप्रदेश की सत्ता में बीजेपी है जबकि कांग्रेस विपक्ष में है। दोनों पार्टियां राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही हैं। ऐसे ही दावों के बीच एक चुनावी सर्वे सामने आया है। इस चुनावी सर्वे में बीजेपी के थोड़ी राहत तो कांग्रेस के लिए मुश्किलों का दावा किया गया है।
- इंडिया टीवी और CNX के ओपिनियन पोल के अनुसार, राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। सर्वे रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कैसे 15 दिनों में बीजेपी ने बढ़त बनाई है। इस सर्वे रिपोर्ट में यह दिखाया गया है कि 19 अक्टूबर को दोनों पार्टियों को कितनी सीटें मिल रही थीं और अब 3 नवंबर को किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान है।किस क्षेत्र में किस पार्टी को कितनी सीटें
- सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल क्षेत्र की 24 विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में 16 सीटें आ सकती हैं। वहीं, कांग्रेस के खाते में 8 सीटें जीतने का अनुमान है। ग्वालियर-चंबल सीट की 34 सीटों में से बीजेपी के खाते में 15 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, कांग्रेस के खाते में 19 सीटें जीतने का अनुमान है।
महाकौशल में कितना असर
महाकौशल क्षेत्र में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान है। ओपिनियन पोल के अनुसार, महाकौशल की 47 सीटों में से कांग्रेस को 26 और बीजेपी के खाते में 19 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है। 2018 के मुकाबले में बीजेपी को इस बार यहां नुकसान होता दिखाई दे रहा है।
किसकी बन रही है सरकार
पार्टी का नाम 19 अक्टूबर का ओपिनियन पोल 3 नवंबर का ओपिनियन पोल कितनी सीटों का फायदा/नुकसान
बीजेपी 115 119 बीजेपी को 4 सीटों के फायदे का अनुमान
कांग्रेस 110 107 कांग्रेस को 3 सीटों के नुकसान का अनुमान
अन्य 05 04