Published by: Akshay purohit Nov 06, 2023
मंत्री सुरेश धाकड़ को वोट मांगने पर गांव वालों ने किया चलता
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
.अभी हाल ही में पोहरी से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ का अंगूंठा गांव के ही एक युवक ने खा लिया था । वहीं आज सुरेश धाकड़ को भी एक गांव से चलता कर दिया। जब से विधानसभा चुनाव में सुरेश धाकड़ का टिकिट हुआ है तब उनके लगातार इस तरह के वीडियो वायरल हो रहे है । जनता के लगातार विरोध के कारण मंत्री सुरेश रांठखेड़ा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है । पोहरी विधानसभा के खरई खोरघार में आज जब वोट मांगने पहुंचे तो उन्हें लोगों का विरोध झेलना पड़ा । और गांव वालों ने उन्हे गांव से चलता कर दिया।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Manthan News Just another WordPress site