कैराना/नूरपुर
यूपी की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा समेत देश की कुल 14 सीटों पर उपचुनाव के लिए इस समय वोटिंग चल रही है। कैराना और नूरपुर में वोटिंग के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी की शिकायतों पर संग्राम छिड़ा हुआ है। सोमवार सुबह मतदान के दौरान कई बूथों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं, तो विपक्षी खेमे के नेता सक्रिय हो गए। कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम काम नहीं करने की खबरें आईं। इस पर कैराना लोकसभा सीट से RLD उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव और आरएलडी चीफ अजित सिंह साढ़े तीन बचे इसको लेकर चुनाव आयोग जाएंगे।
चुनाव आयोग ने कुछ वोटिंग मशीनों के खराब होने की बात स्वीकारी, लेकिन साथ ही भरोसा दिलाया कि सभी वोटर्स को मतदान का मौका मिलेगा। कैराना की सीट राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी अहम हैं, क्योंकि यहां बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट है। यह दोनों पक्षों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है। ऐसे में पार्टियां हर एक पहलू पर बारीकी से नजर रख रही हैं।
Manthan News Just another WordPress site