शिवपुरी, 28 मई 2018/ केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खान मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर 29 मई 2018 को शिवपुरी जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर प्रातः 09.30 बजे रेस्टहाउस शिवपुरी से रवाना होकर ग्राम सतनवाड़ा में सतनवाड़ा-नरवर मार्ग के कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं ग्राम सेवड़ा पहुंचकर शा.उ.मा.सेवड़ा एवं शा.उ.मा.वि.धौलागढ़ का भूमिपूजन करेंगे। प्रातः 10.15 बजे ग्राम खादी में चैपाल में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे ग्राम बूड़दा, प्रातः 11.45 बजे ग्राम ककरौआ, दोपहर 12.15 बजे ग्राम गोवर्धन, दोपहर 12.45 बजे ग्राम गिरवानी, दोपहर 01.15 बजे ग्राम ऊंचीखरई, दोपहर 01.45 बजे ग्राम भौराना में आयोजित चैपालों में भाग लेंगे। दोपहर 02.15 बजे ग्राम बैराड़ में कृषकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
इसी प्रकार अपराह्न 03.30 बजे ग्राम देवरी में जनसंपर्क एवं ग्राम चैपाल में भाग लेंगे। अपराह्न 04 बजे ग्राम ऐनपुरा, अपराह्न 04.30 बजे ग्राम रामगढ़, अपराह्न 05 बजे ग्राम भटनावर, अपराह्न 05.30 बजे धमोरा में चैपाल में भाग लेंगे। शाम 06 बजे पोहरी में मोहना-पोहरी रोड़ का लोकापर्ण करेंगे। शाम 06.30 बजे पोहरी रेस्ट हाउस में कलेक्टर शिवपुरी एवं जलसंसाधन विभाग शिवपुरी/श्योपुर के अधिकारियों से बूइदा डेम के संबंध में चर्चा करेंगे। इसके उपरांत पोहरी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
Manthan News Just another WordPress site