भोपाल मंथन न्युज -पिछले 14 साल में भाजपा के शासन में प्रदेश बीमारू राज्य से निकलकर विकसित प्रदेशों में शामिल हुआ।
भोपाल/भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ से उनकी ही पार्टी के शिवपुरी जिलाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह से सच बोलना सीखने की सलाह दी है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि शिवपुरी में आयोजित काँग्रेस की पत्रकार वार्ता में जब काँग्रेस जिलाध्यक्ष श्री बैजनाथ सिंह यादव से शिवपुरी विधायक एवं प्रदेश की धर्मस्व एवं खेल युवक कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के बारे में पूछा गया तो काँग्रेस जिलाध्यक्ष ने दलगत राजनीति के पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर कहा कि यशोधरा राजे सिंधिया के कारण शिवपुरी में विकास हो रहे हैं,श्री यादव ने कहा कि यशोधरा राजे सिंधिया बहुत मेहनत करती हैं।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के शासन में विकास हुआ है जो जमीनी हक़ीक़त से वाकिफ़ रहने वाले हर शख़्स को दिख रहा है पिछले 14 साल में प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर विकसित प्रदेशों की श्रेणी में खड़ा हो गया है,प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हुआ है आज बिजली सड़क पानी जैसी समस्याएं प्रदेश में नहीं हैं।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं प्रतिदिन 18 घंटे काम करते हैं प्रदेश में सिंचाई का रकबा 4लाख हैक्टेयर से बढ़कर 40 लाख हैक्टेयर के करीब पहुंचा है किसान को समय पर खाद बीज मिल रहा है आज बैंक से बिना ब्याज के किसानों को लोन मिल रहा है जबकि काँग्रेस के राज में यह 14 प्रतिशत से अधिक होता था,भावान्तर और मुख्यमंत्री कृषक प्रोत्सान योजनाओं से किसान का जीवन बदला है,दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्री कार्यकाल में प्रदेश अक्सर अंधेरे में डूब रहता था लोग कहते थे “दिग्गी राजा लालबत्ती में,जनता मोमबत्ती में” आज प्रदेश में पर्याप्त बिजली है।
सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार ने प्रदेश में विकास के नए सोपान गढ़े हैं इसे काँग्रेस के अधिकांश नेता मानते भी हैं पर राजनैतिक मजबूरी वश सच्चाई को स्वीकार नहीं पाते हैं शिवपुरी काँग्रेस के जिलाध्यक्ष ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सच कहने का साहस दिखाया है,उम्मीद है प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी अपने जिलाध्यक्ष से प्रेरणा लेकर शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में हुये प्रदेश के विकास की तारीफ़ अवश्य करेंगे।
प्रकाशन हेतु सादर
सुरेन्द्र शर्मा
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
भारतीय जनता पार्टी(म.प्र.)
Mo.9074600001
Manthan News Just another WordPress site