भोपाल: दिनांक 26 मई, 2018
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में कल्याणकारी केन्द्र सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर बधाई दी है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि भारत की छवि पूरे संसार में निखारने वाले, वैश्विक नेता, विकास में विश्वास रख जन-जन के चहेते बने प्रधानमंत्री जी के काबिल नेतृत्व के चार साल हो गए हैं।डॉ मिश्र ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी और केन्द्र के सभी मंत्रीगण को इस मौके पर बधाई दी है।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि बुनियादी क्षेत्रों में निरंतर सुविधाएं बढ़ाने और अभूतपूर्व योजनाएं लाकर जनता को लाभान्वित करने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने कार्यों और नेतृत्व से अमिट छाप छोड़ी है। श्री मोदी सबका साथ, सबका विकास के मंत्र से कार्य करते हुए अलग छवि िनर्मित करने में सफल हुए हैं। इसलिए वे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेताओं में न सिर्फ शामिल हुए हैं बल्कि अग्रणी स्थान पर भी हैँ । जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने श्री मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति को नए-नए आयाम प्राप्त होने की कामना की है। डॉ मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी प्रधानमंत्री श्री मोदी की जनहितैषी नीतियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Manthan News Just another WordPress site