Published by: Akshay purohit
Dec 21, 2023
शिवपुरी
शिवपुरी जिले से आ रही है जहां शिवपुरी नगर पालिका के मुख्य गेट पर वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद नीलम बघेल ने तालाबंदी कर दी है । नीलम बघेल भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पार्षद जीतकर आई है । और उन्हीं की पार्टी की गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष है । मगर अपने वार्ड के काम होने के चलते परेशान नीलम बघेल ने आज नगर पालिका के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी है। इस अवसर पर उनके पति और पूर्व पार्षद अनिल बघेल भी उनके साथ मौजूद रहे। नीलम बघेल का आरोप है कि नगर पालिका शिवपुरी में इस वक्त उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनके वार्ड में पिछले दो महीने से पानी की मोटर फुकी पड़ी हुई है। लेकिन उन्हें सुधारने के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पार्षद जनता को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। लोगों की समस्याओं की सुनवाई भी नगर पालिका में नहीं की जा रही है । इससे नाराज नीलम बघेल ने आज नगर पालिका पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए नगर पालिका के मुख्य गेट पर ताला जल दिया है।
Manthan News Just another WordPress site