Breaking News

नई साल पर माधव नेशनल पार्क में सैलानी कर सकेंगे टाइगरों का दीदार

शिवपुरी ,

Published by: Akshay purohit

Dec 27, 2023

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में लाए गए तीन टाइगरों को अनुकूल वातावरण में घुल मिल जाने के बाद अब माधव नेशनल पार्क प्रबंधन द्वारा 1 जनवरी को आम लोगों के लिए टाइगरों के दीदार करने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में पार्क प्रशासन को कहा है कि आप जल्द से जल्द समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले ताकि 1 जनवरी को सैलानियों के लिए टाइगर का दीदार हो सके। माधव राष्ट्रीय उद्यान की उपसंचालक श्री मती प्रतिभा अहिरवार का कहना है की हमारी तरफ से लगभग सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं। हमारा प्रयास है कि एक जनवरी को पर्यटकों के लिए नेशनल पार्क टाइगर देखने के लिए खोला जा सकता है।

गौरतलब है कि 10 मार्च 2023 को पूर्व सीएम शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में करीब 27 साल बाद बाघों की बसाहट का सपना साकार करते हुए शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगर छोड़े थे।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक जनवरी 2024 से पर्यटकों के लिए शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर देखने को मिल सकते हैं।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …