Breaking News

बैराड़ कस्बे में 25 वर्ष के शख्स की स्मैक की ओवरडोज लेने की वजह से मौत

शिवपुरी ,

Published by: Akshay purohit

Dec 27, 2023

शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे में इन दिनों सबसे खतरनाक नशा स्मैक का सेवन करने की वजह से युवा इस नशे के आदी होते जा रहे हैं । बैराड़ कस्बे में 25 वर्ष से शख्स की स्मैक की ओवरडोज लेने की वजह से मौत हो गई। समाज सेवी संस्थाओं द्वारा खतरनाक नशा स्मैक को रोकने के लिए के तमाम ज्ञापन दिए लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा स्मैक पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई यही वजह है कि शहर में लगातार युवा स्मैक के आदी होते जा रहे हैं।


जानकारी के अनुसार कुलदीप पुत्र सिद्धम जाटव उम्र 25 साल निवासी श्मशानघाट के पीछे की आज की आज बुधवार को नशे के ओवरडोज ने जान ली है। बता दें कि बैराड़ में स्मैक सहित नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा है जोकि कई बार शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसके बाद आज इस नशे ने एक नवयुवक की जान ले ली। युवक के पिता की भी मौत शराब के नशे का बजह से हुई थी और अब बेटे की जान का दुश्मन भी बैराड़ में चरम पर फैल रहा यह नशा बना है।

बताया गया है कि मृतक का भाई भी किसी केस मे थाने में बंद है मृतक के घर में अब उसकी मां अकेली है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा है

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …