Breaking News

पिछोर में RSS का तीन दिवसीय शीत कालीन शिविर आज से

 

Published by: Akshay purohit

Jan 2, 2024

पिछोर– राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला पिछोर का खंड शीत शिविर का आयोजन 2 जनवरी से 4 जनवरी तक छत्रसाल स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण खंड से स्वयंसेवक बंधु सहभागिता कर रहे हैं जिसमें वह तीन दिन रुक कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे जहां उनका शारीरिक और बौद्धिक विकास के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बिषय में भिन्न भिन्न वक्ताओं के द्वारा भिन्न भिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर जानकारी दी जाएंगी यह शिविर मैं स्वयंसेवकों की रुकने ठहरने की एवं खाने-पीने की व्यवस्था भी संघ द्वारा की जा रही है इस शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 300 से अधिक स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं इस तरह आज पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में शिविर की तैयारियां जोरों पर चल रही है वरिष्ठ स्वयंसेवक विकास भार्गव जी ने बताया कि इस तरह का शिविर बड़े-बड़े महानगरों में लगाया जाता है पिछोर को संघ की दृष्टि से जिला बनाया गया है इसलिए पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में यह शिविर का आयोजन किया गया है।

Check Also

MP News: कर्मचारियों को 3% डीए में बढ़ोतरी! 4 माह का एरियर भी देने की तैयारी, जल्द हो सकती है घोषणा

🔊 Listen to this मध्यप्रदेश सरकार अपने 7.5 लाख कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा …