मंथन न्यूज भोपाल
तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने सभी विद्यार्थियों को 14 मई को आनेवाले 12वीं एवं 10वीं के परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएँ दी हैं। श्री जोशी ने कहा है कि 12वीं के जिन विद्यार्थियों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलेंगे, उन्हें मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ मिलेगा। उनकी उच्च शिक्षा की पूरी फीस सरकार भरेगी।
इसके साथ ही श्री जोशी ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि किसी कारणवश यदि रिजल्ट मनवांछित नहीं आता है, तो इससे निराश नहीं हों। रिजल्ट ठीक नहीं आने से मात्र एक वर्ष खराब होता है, जीवन नहीं। अत: अपना जीवन दाँव पर नहीं लगाएँ। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शासन की ऐसी विभिन्न योजनाएँ संचालित हैं, जिनके माध्यम से आप अपना जीवन बेहतर तरीके से संवार सकते हैं। राज्य मंत्री श्री जोशी ने विद्यार्थियों से कहा कि आप हमेशा यह ध्यान रखें कि आपका एक गलत कदम आपके माता-पिता के लिए कितना अधिक दुखदायी हो सकता ह
Manthan News Just another WordPress site