बैराड
जनवरी 11, 2024
बैराड थाना क्षेत्र के बीलपुरा गांव में जहां आज सुबह एक सूखे बोर में ब्लास्ट के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मोहर सिंह यादव निवासी बलरामपुरा बोर में पानी खत्म हो गया। जिसके चलते उसे किसी ने सलाह दी कि वह बोर में ब्लास्ट करा ले। जिसके चलते उसने ब्लास्ट करने के लिए उदय धाकड को बुला लिया। जिसके चलते उदय धाकड ने ब्लास्ट करने के लिए सूखे बोर में लाईट डाली और ब्लास्ट करने की तैयारी करने लगा।
हाकिम के परिजनों का आरोप है कि उदय धाकड ने हाकिम पुत्र रमेश धाकड उम्र 40 साल निवासी बीलपुरा से कहा कि वह बोर के उपर खडा हो जाए। जिससे यहां ब्लास्ट हो सकेगा। यह ब्लास्ट तो अंदर ही अंदर होना है उसे कुछ नहीं होगा। जिसके चलते वह बोर के उपर खडा हो गया।
तभी करंट की मदद से जैसे ही इस बोर में ब्लास्ट किया गया इस बोर में ब्लास्ट नीचे की और न होते हुए उपर की और हो गया। जिससे हाकिम लगभग 20 फिट हवा में उछल गया। और उसका शरीर बुरी तरह से फट गया। हाकिम की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में अब परिजन उदय के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग कर रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Manthan News Just another WordPress site