शिवपुरी
जनवरी 11, 2024
एटीएम में चोरी का मामला – मशीन को पहले गैस कटर से काटा, सफलता नहीं मिलने पर मशीन को बाइक पर रख ले जाने का किया असफल प्रयास सीसीटीवी विडियो भी आया सामने
शिवपुरी – एटीएम में चोरी का मामला – मशीन को पहले गैस कटर से काटा, सफलता नहीं मिलने पर मशीन को बाइक पर रख ले जाने का किया असफल प्रयास सीसीटीवी विडियो भी आया सामने शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे में एटीएम चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चोर एक दुकान में लगे एटीएम मशीन को उखाड़ने में कामयाब रहे लेकिन बाइक पर एटीएम मशीन को ले जाने में चोर नाकामयाब हो गये। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। सबसे पहले चोरों ने एटीएम में लगे कैमरों पर एटीएम से निकलने वाली स्लिप को चिपका दिया। इसके बाद चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटकर पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन चोर असफल रहे। इसके बाद चोरों ने एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया। चोरों ने बाइक पर एटम मशीन को भी रख लिया था लेकिन संतुलन बिगड़ने से एटीएम मशीन जमीन पर गिर पड़ी और भारी होने की बजह से एटीएम मशीन फिर नहीं उठ सकी। कुल मिलकर बजन होने की बजह से चोरी की वारदात नहीं हो सकी।
Manthan News Just another WordPress site