Published by: Akshay purohit
Jan 11, 2024
शिवपुरी, प्रदेश में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिन युवा दिवस के मौके पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजित होगा। इसी दिन प्रदेश के विद्यालयों, महाविद्यालयों, आश्रम शालाओं और ग्राम पंचायतों में स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायक शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों की मदद से अधिक से अधिक जन-भागीदारी को सुनिश्चित किया जायेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रातः 9 से प्रात: 10:30 बजे तक होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत वंदे-मातरम और मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा। रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण और सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम होगा।
उत्कृष्ट विद्यालय में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन होगा। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से होगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्कूली छात्र छात्राएं शामिल होंगे।
Manthan News Just another WordPress site