शिवपुरी, 7 फरवरी 2024/
आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. खतौरा फीडर, 33 के.व्ही.भगोरा फीडर, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र डाकबंगला उपकेन्द्र से निकलने वाले फीडरों तथा 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र फतेहपुर से निकलने वाले फीडरों से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 8 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
8 फरवरी को 33 के.व्ही. खतौरा फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र खतौरा एवं बिजरौनी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 33 के.व्ही. भगोरा फीडर के बंद रहने से 8 फरवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भगोरा, पाठखेड़ा, बांसखेड़ा, विलोकलां से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 11 के.व्ही.विवेकानंद फीडर, खुड़ा फीडर, कोर्ट फीडर, हॉस्पीटल फीडर, कमलागंज फीडर, जलमंदिर फीडर, न्यू ब्लॉक फीडर के बंद रहने से 8 फरवरी को प्रातः 8 बजे से सुबह 11 बजे तक तक शास्त्री कॉलोनी, जल मंदिर, मीट मार्केट आसपास क्षेत्र, नवाब साहब रोड, कोर्ट रोड, बजरंग कॉलोनी, विवेकानंद पुराना टोल टैक्स, डीजे साहब की कोठी, गांधी पार्क, न्यू ब्लॉक, आर्य समाज रोड, टेकरी, बैंक कॉलोनी, बाबू क्वाटर, नवग्रह मंदिर, कोर्ट, शक्तिपुरम खुडा, न्यू पुलिस लाईन, गौतम विहार, कीजरीधाम कॉलोनी, नक्षत्र गार्डन तथा कलेक्टर आवासीय बंगला, तहसील से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11 के.व्ही. फतेहपुर, बस स्टेण्ड एवं मनियर फीडर पर प्रातः 8 से 11 बजे तक श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टेण्ड से संबंधित क्षेत्र तथा मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कॉलोनी क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
Manthan News Just another WordPress site