Published by: Akshay purohit
Feb 07, 2024
बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर,
बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर,
गुना : बुधवार, फरवरी 7, 2024,
बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर,
मेगा कौशल एवं जिला स्तरीय रोजगार मेला आज गुना में
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में संकल्प योजना अंतर्गत मेगा कौशल एवं जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 8 फ़रवरी 2024 को प्रात: 11.00 बजे से जिला पंचायत विश्राम भवन (शुभ विदाई गार्डन) गुना में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें युवा बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस आयोजन में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही चयनित आवेदको को कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदाय किये जावेंगें।
इसमें निजी क्षेत्र की लगभग 10-12 कंपनियां भाग ले रही हैं। ऐसे आवेदक जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष है तथा कक्षा 10वीं 12वीं/ स्नातक/ स्नातकोत्तर/ आईटीआई एवं डिप्लोमा पास है वह आवेदक भाग ले सकते हैं। मेगा कौशल एवं जिला स्तरीय रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनी – पुखराज हेल्थ केयर, गोल्डनफार्मर आर्गेनिक, एग्रीकल्चर प्रा.लि. सागर, वर्धमान फेब्रिक बुढानी, राक्सा सिक्युरिटी सर्विसेज लिमिटेड, स्किलज डेस्क प्रा.लि., वायएस एचआर सोल्यूशन एलएलपी, ग्रानुअल ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा., एक्सीलेंट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, एलएंडटी गुना।
Manthan News Just another WordPress site