Published by: Akshay purohit
Feb 12, 2024
अशोक नगर में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के तहत हुई भव्य भजन संध्या
गुना-शिवपुरी-अशोक नगर संसदीय क्षेत्र में सांसद डॉक्टर केपी यादव ने अशोक नगर में त्रिदिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत कशोक नगर में भव्य भजन संध्या का आयोजन कराया,इस अवसर पर सांसद श्री यादव ने कहा कि यह नए युग की शुरुआत है,देश में राम राज्य स्थापित होने जा रहा है हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि अपनी आंखों से भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण पूर्ण होते हमने देखा इस दिन के लिए हमारी कई पीढियां ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
आज गुना,शिवपुरी,अशोकनगर क्षेत्र की समस्त जनता हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बधाई देती है कि उन्होंने हम सभी के जीवन में भगवान श्री राम लला के मंदिर का निर्माण करा कर यह सांस्कृतिक स्वर्ण काल हमें दिखाया, सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत आज मुंगावली में प्रसिद्ध गायक कलाकार अजय भाई जी द्वारा संगीत मय भजन संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम स्थानीय तुलसी पार्क पर शाम 6 बजे प्रारंभ हुआ इस अवसर पर दिल्ली से आए अजय भाई जी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर उपस्थित श्रोतागण भाव विभोर होकर झूम उठे, इस अवसर पर अशोक नगर भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी,नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया,जिला महामंत्री मुकेश कलावत,डॉ जयमण्डल यादव,डॉ हरवीर रघुवंशी,डॉ दीपक मिश्रा सहित शहर के गणमान्य नागरिक, माताएं- बहने तथा राम भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Manthan News Just another WordPress site